सभी खबरें

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बीच जिला अस्पताल कर्मचारी ने महिला वार्ड में फांसी लगाकर की आत्महत्या।

By:- प्रियंक केशरवानी

दमोह:- एमपी में दमोह के जिला अस्पताल एक ओर स्वतंत्रता दिवस का आयोजन चल रहा था तो वहीं दूसरी ओर महिला वार्ड में स्वास्थ्य कर्मचारी राघवेन्द्र पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्वास्थ्य कर्मचारी को फांसी के फंदे पर झूलते देख चीख पुकार मच गई,कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में हड़कम्प मच गया राघवेन्द्र फांसी पर लटका देख साथी कर्मचारी स्तब्ध रह गए।

 

पुलिस के अनुसार जिला अस्पताल के टीकाकरण विभाग में पदस्थ कर्मचारी राघवेन्द्र पटेल ने महिला वार्ड में फांसी लगा ली, इस दौरान कुछ लोग वार्ड में पहुंचे तो राघवेन्द्र को फांसी के फंदे पर लटका देख चीख पड़े, चीख सुनकर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों से लेकर कर्मचारी भी पहुंच गए,जिन्होने देखा तो वे भी स्तब्ध रह गए, सिविल सर्जन ममता तिवारी की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और शव को फंदे से नीचे उतारा वहीं घटना की खबर मिलते ही राघवेन्द्र की पत्नी सहित अन्य परिजन भी पहुंच गए,जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा,पत्नी भी कुछ कह नहीं पा रही थी.

 

पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी कि राघवेन्द्र एसपीएम नगर में रहता था जो किसी और जिले का मूल निवासी है,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है, पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.घटना को लेकर जिला अस्पताल में पुलिस पूछताछ कर रही है हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कर्मचारी ने फांसी क्यों लगाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button