सिहोरा मंडी में बिना मुद्दत काटे व्यापारी किसानों को नहीं करते भुगतान देखें video
सिहोरा मंडी में बिना मुद्दत काटे व्यापारी किसानों को नहीं करते भुगतान देखें video
किसानों को मंडी व्यापारी करते परेशान, नहीं रुकी (मुद्दत) प्रशासन बना मूकदर्शक
मुद्दत काटने का विरोध करने पर व्यापारी ने कहा बिना मुद्दत काटे नहीं होगी माल की खरीदी न ही होगा भुगतान
कृषि उपज मंडी खितौला, माता जी ट्रेडर्स का मामला
किसानों के विरोध करने में गिरा देते है माल का रेट
देखें video –https://fb.watch/2xr1VD42O6/
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
शशांक तिवारी की विशेष रिपोर्ट
जबलपुर जिले में किसानों के साथ लगातार धोखा हो रहा है, यहां प्रदेश मुखिया शिवराज सिंह चौहान किसानों से नए कृषि बिल के समर्थन जुटाने को लेकर 16 दिसंबर को भारी जनसैलाब के साथ दिग्गज़ नेताओं के साथ दिखाई दिए, लेकिन अभी तक ज़िले के किसानो को न्याय दिखाने वाला न ही कोई अधिकारी मिला है न ही कोई नेता
ये है पूरा मामला
किसान ने दी जबलपुर कलेक्टर और सिहोरा SDM को लिखित शिकायत दरअसल जबलपुर ज़िले की कृषि उपज मण्डी सिहोरा में विगत कई वर्षों से व्यपारियो की कमीशनखोरी चलती रही है। यहां व्यपारियो की जबरदस्त एकजुटता है यदि कोई किसान इनका विरोध करता है, तो वे किसान की खून पसीने की फ़सल को माटी मौल तौल दिया करते है। यह सिस्टम में ऐसे ही चलता रहता है और अधिकारी भी हाथ पे हाथ रखे रहते है। किसान भी बोलने से डरते है क्योंकि घूम फ़िर कर उन्हे माल बेचने यही लाना पड़ेगा ।
ताज़ा मामला तहसील सिहोरा का है यहां किसान प्रमोद सिंह गढ़िया मोहल्ला वार्ड नंबर 07 के निवासी जो शुक्रवार दिनांक 18 दिसंबर को अपनी 40 क्विंटल 71 किलो धान विक्रय के लिए मंडी लेकर गए थे।
यहां उनसे माताजी ट्रेडर्स खितौला बाज़ार व्यापारी ने उनसे कमीशन (मुद्दत) काट लिया जिसको लेकर उन्होंने इस मामले की जबलपुर कलेक्टर और SDM के नाम पर लिखित शिकायत दी है….
किसान अपनी समस्या में लिखते है मैं प्रमोद सिंह पिता श्री पुरुषोत्तम सिंह गढिया मोहल्ला वार्ड नं. 07 सिहोरा का निवासी हूँ एवं कृषि कार्य करता हूँ । मैं कल दिनांक 18.12,2020 को अपनी 40 क्विटल 71 किलो धान के विकय हेतु मंडी गया था, जो उक्त व्यपारी के द्वारा 1611/-प्रति,क्विटंल के हिसाब से कुल 65311/ – रुपये में विक्रय हुआ था किन्तु रुपयों के भुगतान के समय व्यापारी द्वारा 1.5 प्रातिशत मुद्दत काटकर 64350/-रुपये का भुगतान किया गया । मेरे द्वारा मुद्दत काटने का विरोध करने गर च्याफरी ने कहा कि विना मुद्दत काटे माल की खरीदी नहीं होगी और न ही भुगतान होगा ।
पहला मामला नहीं है सिहोरा मंडी में
कृषि उपज मंडी सिहोरा में किसानों से (मुद्दत) काटना कोई नई बात नही है यहां व्यापारी खुलेआम किसानों से मुदृदत काटते हैं। अनाज की खरीदी तो मंडी मे होती है, लेकिन मुदृदत काटने के लिए भुगतान व्यापारी अपने घर से करते हैं। अधिकारी भी सिर्फ मुह दिखाई का काम करते हैं। शिकायत पर नोटिस जारी कर दिया जाता है व्यापारी को आगे क्या कार्रवाई हुई इसका आज तक किसान को पता नहीं चलता। लगता है अधिकारी मंडी में सिर्फ व्यापारी के लिए बैठे हैं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
किसान से व्यापारी द्वारा उपज के भुगतान के लिए मुद्दत काटे जाने की शिकायत मिली हैं। मामले में संबंंिधत को नोटिस जारी किया गया है, नोटिस के जबाव के आधार पर व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
चंद्र प्रताप गोहिल, एसडीएम भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मंडी सिहोरा