इंदौर / गरिमा श्रीवास्तव :- इंदौर में राहुल गाँधी पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बरस पड़े। अपने बयान में उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी असल मायने में नकवी हैं। सोनिया गाँधी को उन्हें प्ले स्कूल में दाखिला कराने की ज़रुरत है।
आपको बता दें कि राहुल गाँधी ने नरेंद्र मोदी को डंडा से मरने की बात कही थी जिसपर केंद्रीय मंत्री ने इंदौर में पलटवार किया है। नकवी ने कहा कि राहुल गाँधी को राजनीति की ज़रा भी समझ नहीं है। साथ ही साथ यह भी कहा कि राहुल गाँधी को संस्कार और शालीनता सीखने की सर्वाधिक ज़रुरत है। ताकि वह पॉलिटिक्स के डेकोरम और डिग्निटी को समझ सके पॉलिटिक्स के ABCD को समझ सकें।
इस तरह की बहकी बातों का कोई फायदा नहीं होने वाला है। इंदौर में हुनर हाट के आयोजन के दौरान दौरान केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और राज्यपाल लालजी टंडन भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।