ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्मृति ईरानी को सौंपी गई अहम ज़िम्मेदारी, दिया गया इस मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली : बुधवार शाम मुख्तार अब्बास नकवी ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। जबकि, जेडीयू कोटे से केंद्र में मंत्री आरसीपी सिंह ने इस्पात मंत्री के पद से अपना इस्तीफा दिया।

दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद पार्टी ने दिग्गज नेत्री एवं केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा के वरिष्ठ नेता नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है।

बता दे कि स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय और ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नकवी और आरसीपी सिंह के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है।

Exit mobile version