सभी खबरें

सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने दिया सुझाव उत्तरप्रदेश के मजदूरो को बस के स्थान पर सीधे ट्रेन से भिजवाया जाये उनके प्रदेश

बड़वानी

क्षेत्रीय सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने बुधवार को संभागीय प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के साथ हुई विडियो कान्फ्रेसिंग में सुझाव दिया कि महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश जा रहे मजदूरो को सीधे महाराष्ट्र से ट्रेन के माध्यम से उनके राज्य पहुंचवाया जाये । जिससे यह कार्य जल्दी और सुविधाजनक रूप से हो सके । इस दौरान श्री पटेल ने संभागीय प्रभारी मंत्री को अवगत करवाया कि महाराष्ट्र की सीमा से प्रतिदिन लगभग 5 हजार की संख्या में अपने राज्य, उत्तरप्रदेश जाने वाले मजदूर आ रहे है। इन्हें खाना – पानी करवाने के पश्चात् बसो के माध्यम से देवास भिजवाया जा रहा है। घर पहुचने की जल्दी में यह मजदूर लाख जतन के पश्चात् भी बसो की छत पर बैठ जाते है। समझाने पर भी नीचे नही उतरते, अतः अच्छा होगा कि मजदूरो कि दिनो – दिन बढ़ रही संख्या के मद्देनजर इन्हें सीधे महाराष्ट्र के नासिक या अन्य शहरो से ट्रेन के माध्यम से इनके राज्यो में भिजवाया जाये। 

इसी प्रकार विडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान सांसद श्री पटेल ने उनके प्रभार के जिले, खरगोन में चल रहे गेहूॅ खरीदी कार्य में किसानो को 15 से 20 दिन विलम्ब से होने वाले पैमेंट की भी जानकारी देकर, इसका समाधान करवाने का अनुरोध किया । बैठक के दौरान उपस्थित सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल एवं विधायक बड़वानी श्री प्रेमसिंह पटेल ने जिले के ऐसे विद्यार्थी जो इन्दौर पढ़ाई हेतु गये थे और वही पर फॅस कर रहने को मजबूर है। उन्हें भी प्राथमिकता से जिले में भेजने की व्यवस्था कराने, जिले में दूसरे राज्यो से लौटे मजदूरो को मनरेगा के माध्यम से तत्काल काम दिलवाने, निःशुल्क दिये जा रहे चावल का कोटा नियमित रूप से जिले में पहुंचे, इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आव्हान किया । विडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान सांसद एवं विधायक ने बताया कि जिला कोरोना वायरस पाॅजिटिव रोगियो के स्वस्थ्य होकर अपने घर चले जाने से कोरोना वायरस पाॅजिटिव मुक्त श्रेणी के जिलो में सुमार हो गया है, फिर भी ऐहतिहयार्थ बतौर जिले में लाॅक डाउन की तिथि बढाकर 31 मई किया जाना चाहिये । जिससे आगे चलकर कोई भी केस प्राप्त नही होने पाये। 

विडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान कलेक्टर श्री अमित तोमर एवं पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार ने भी संभागीय प्रभारी मंत्री श्री सिलावट को प्रतिदिन जिले में दूसरे राज्यो से लौट रहे मजदूरो को मेघनगर  एवं रतलाम से बसो से बुलाकर उन्हें उनके घरो तक छोड़ने की व्यवस्था तथा महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश लौट रहे मजदूरो को जिले के बिजासन घाट से बसो के माध्यम से देवास पहुंचवाने की व्यवस्था की जानकारी विस्तार से बताई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button