इमरती देवी ने सिंधिया को बताया मुख्यमंत्री! सुनकर हैरान हुए मंत्री और प्रभारी

ग्वालियर। राजनीती में बयानबाजी अक्सर बड़ा मुद्दा बनती है। जो राजनीति गलियारे में चर्चा का विषय बनती है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है। जहां पूर्व मंत्री इमरती देवी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बताया है। कट्टर सिंधिया समर्थक नेता की जुबान से ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए “हमारे नेता मुख्यमंत्री श्रीमंत सिंधिया जी निकल गया। जिसे सुनकर सिंधिया के साथ ही कार्यक्रम में मौजूद मंत्री तुलसी सिलावट मंत्री भारत सिंह कुशवाहसंभाग के प्रभारी जीतू जिराती भी हैरान रह गए।
ये था पूरा मामला
ग्वालियर में बीजेपी की बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की संभागीय बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में इमरती देवी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हमारे नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, हालांकि इन दोनों वाक्यों के बीच में इमरती देवी एक बार सिंधिया की ओर देखकर मुस्कुराईं और फिर आगे बोलती चली गईं।बाद में जब इमरती देवी से सिंधिया के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तो बजरंगबली जी की कृपा है। जो निकल जाए सो निकल जाए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हमारा वरिष्ठ नेतृत्व और बड़े नेता बैठे हैं, जैसी उनकी सलाह होगी वैसे हम उनके साथ हैं। बता दें कि पूर्व मंत्री इमरती देवी कट्टर सिंधिया समर्थक नेता की पहचान रखती है। इमरती देवी वर्तमान में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष है।