सभी खबरें

गौरवान्वित मध्यप्रदेश / पहली बार राजधानी में होगा IIFA अवार्ड का उद्घाटन , इंदौर में आयोजित होगा अवार्ड समारोह

भोपाल से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट :- मध्यप्रदेश के लिए यह बहुत ख़ुशी का मौका है ,क्योंकि प्रदेश में पहली बार IIFA अवार्ड समारोह आयोजित किया जा रहा है।

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने राज्य में आईफा अवॉर्ड समारोह 2020 आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
मंत्री पी सी शर्मा ने कहा कि इस समारोह के बाद मध्यप्रदेश का नाम पूरे देश विदेश में प्रचलित हो जाएगा।  अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर मध्यप्रदेश इस समारोह के आयोजन के बाद दुनिया में छा जाएगा।

 

 

आपको बता दें कि पहला आईफा अवॉर्ड समारोह साल 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था। भारत देश में मध्यप्रदेश दूसरा स्थल है जहाँ पर IIFA अवार्ड समारोह आयोजित किया जा रहा है। मुंबई में सर्वप्रथम अवार्ड समारोह आयोजित किया गया था।

 

 इस IIFA अवार्ड समारोह में फिल्म जगत की महान हस्तियां शिरकत करेंगी।

 


 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 मार्च को IIFA अवार्ड समारोह का उद्घाटन किया जाएगा ,उसके तदोपरांत 20-21 को पूरा प्रोग्राम इंदौर में किया जाएगा।

मंत्री पी सी शर्मा ने बताया कि आईफा अवॉर्ड समारोह का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा जिस पर 700 करोड़ रुपये व्यय होंगे।  मध्यप्रदेश सरकार आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

इस समारोह के आयोजन से होंगे मध्यप्रदेश को कई फ़ायदे :-

  • समारोह के दौरान स्किल डेवलपमेंट के तहत साउंड, लाइट, फिल्म फोटोग्राफी, विजुअल इफैक्ट आदि विधाओं में प्रदेश की प्रतिभाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

 

  • आयोजन प्रदेश में फिल्मों और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार सृजन में भी मील का पत्थर साबित होगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button