अगर आप कोरोना के कारण चिकन नही खा रहे तो अपने दिमाग से ये डर निकाल दीजिए,चिकन और कोरोना का नही है कोई संबंध

अगर आप कोरोना के कारण चिकन नही खा रहे तो अपने दिमाग से ये डर निकाल दीजिए,चिकन और कोरोना का नही है कोई संबंध
कोरोना की लहर और दिक्कत पूरी दुनिया में इस कदर फैल गई है कि अब तो WHO ने भी इसे विश्व के लिए महामारी की घोषणा कर दी है। लेकिन इसकी वजह से अफवाहों का मार्केट भी चरम में पहुंच चुका है और जिसका असर अब व्यवसायिक बाज़ार में भारी गिरावट दर्ज की गई है
चिकन का नही कोरोना से कोई भी संबंध
अफवाहों के बाज़ार ने ये खबर फैला दी कि चिकन खाने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा रहता है. इसलिए बीमारी से बचने के लिए बेहतर है चिकन से दूरी. शक और भ्रम के कारण लोगों ने चिकन से दूरी बना ली. जिसकी वजह से दिल्ली में चिकन की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई. व्यापारी संघ के मुताबिक, चिकन की बिक्री में करीब 70 फीसद की कमी आई है. वही व्यापारी संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अरशद कुरैशी बताते हैं, “पशुपालन विभाग ने साफ किया है कि चिकन खाना सुरक्षित है. कोविड-19 और चिकन के बीच कोई संबंध नहीं है. बुनियादी जानकारी और जागरुकता के कारण चिकन से दूरी बनाई जा रही है. लोगों से पूछने पर कहा जाता है कि सावधानी बरत रहे हैं.”
क्या चिकन खाने से होता है कोरोना वायरस ?
नहीं, बिल्कुल नहीं! चिकन से कोरोना का कोई लेना देना नहीं है. ये महज एक अफवाह है. हकीकत इसके उलट है. इसलिए आप बेखौफ चिकन खाएं, कोई परेशानी नहीं है.