पॉलिटिकल डोज़

सत्ता में आए तो कांग्रेस सरकार जातिगत जनगणना करवाएगी – कमलनाथ

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कमलनाथ ने वादा किया है कि, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो कांग्रेस सरकार जातिगत जनगणना करवाएगी। उन्होंने कहा कि, एमपी के हमारे पिछड़ा वर्ग के परिवारों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए मैं वचनबद्ध हूं। पीसीसी चीफ ने कहा कि, कांग्रेस सरकार पिछड़ा वर्ग को न्याय सुनिश्चित करने के लिए “जातिगत जनगणना” कराएगी। पिछड़ों के समग्र विकास के लिए “समान अवसर आयोग” बनाया जाएगा। कमलनाथ का कहना है कि कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।

उल्लेंखनीय है कि, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी पिछले दिनों चुनावी सभाओं में भी जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया है। उन्हों ने कहा कि ओबीसी, एससी और एसटी समुदाय के लोगों की सही संख्यां जानने के लिए ऐसा करना आवश्य क है ताकि ऐसे वर्ग के लाभ के लिए योजनाएं बनाई जा सकें।

कांग्रेस अध्यखक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पिछले दिनों सागर जिले में आयोजित सभा में कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ताय में आती है तो जातिगत जनगणना करवाई जाएगी। मध्य़प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button