सिंधिया तोप थे तो चुनाव क्यों हारे? कमल नाथ का सिंधिया पर तंज “हमें किसी सिंधिया की जरुरत नहीं”
मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव के नजदीक आते ही तमाम राजनैतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं। जिसके चलते कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दोनों हो पार्टी के नेता एक दूसरे परे आरोप प्रत्यारोप की झड़ी लगाने में लग गए हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ टीकमगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि हमें किसी सिंधिया की जरुरत नहीं है, यदि वे इतनी बड़ी तोप थे तो चुनाव क्यों हारे?
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टीकमगढ़ स्थित सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। साथ ही हनी ट्रेप वाली पोर्न सीडी सामने लाने के सवाल पर कहा कि मैंने पहले भी था कि मुझे पुलिस के लोगों के सीडी दिखाई थी, मैंने सिर्फ 1 या 2 मिनट का वीडियो देखा, भाजपा सरकार सीडी की जानकारी पुलिस करे, क्योंकि मैं प्रदेश को बदनाम करना नहीं चाहता, भाजपा सरकार पुलिस से वीडियो ले। मैं चाहता तो इसे तभी उजागर कर देता लेकिन मैं इस तरह की राजनीति नहीं करता।
सिंधिया तोप थे तो चुनाव क्यों हारे?
वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़े सवाल पर कमल नाथ ने तंज कसते हुए कहा कि हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं, सिंधिया कोई तोप नहीं, अगर तोप थे, तो ग्वालियर, मुरैना महापौर क्यों हारे, सिंधिया इसका जबाव दें।