मैं मास्क नहीं लगाता हूं – नरोत्तम मिश्रा
भोपाल/आयुषी जैन– मध्य प्रदेश में कोरोना का बढ़ता आंकड़ा अपने आप में चिंताजनक है, प्रदेश के मुखिया यानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हजारों की भीड़ में खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह देते हैं वहीं प्रदेश के गृहमंत्री व कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा हजारों की भीड़ में मौजूद है लेकिन मास्क के बिना,
एक तरफ यदि कोई आम आदमी बिना मास्क के दिख भी जाए तो सरकारी अमला आम आदमी पर हमला कर देता है यानी कोई व्यक्ति बिना मास्क के दिख जाए तो उस पर जुर्माना लगा दिया जाता है..
लेकिन मंत्री जी के लिए तो सब माफ़ है नरोत्तम मिश्रा हजारों की भीड़ में मौजूद है और यह कह भी रहे हैं कि वह मास्क लगाते ही नहीं है, यह बयान अपने आप में सोचने वाला है,
क्या सारे नियम कानून सरकार का डंडा सिर्फ आम आदमी के लिए??
बता दे गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा अपने इंदौर दौरे पर हैं जहां उन्होंने बयान दिया है कि मैं मास्क पहनता ही नहीं, और वायरल वीडियो में मास्क पहने नजर भी नहीं आ रहे हैं.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जुड़े हुए सभी प्रकार के दिशा निर्देश सिर्फ आम जनता के लिए है क्या?
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सभी दुकाने रात्रि 8:00 बजे बंद करने के निर्देश दिए गए है, बीते दिनों डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया था कि बढ़ते कोरोना मामलों की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाना उचित निर्णय नहीं होगा शायद इसीलिए राजधानी में 8:00 बजे से जब एक आम व्यापारी के धन कमाने का वक्त होता है तब दुकानों पर सरकारी अमला हमला कर देता है,
और प्रदेश के नेता सारा दिन भीड़ में खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह देते है,
आज गृह मंत्री ने बिना मास्क लगाए यह स्पष्ट भी कर दिया कि मैं मास्क नहीं लगाता हूं..
- प्रदेश में कोरोना वायरस की कड़ी ऐसे टूटेगी?
प्रदेश की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है कोरोना वायरस के मामलों में कोई कमी होती नजर नहीं आ रही है, बता दें मध्य प्रदेश के अस्पतालों में बेड की भी समुचित व्यवस्था नहीं है.