ताज़ा खबरेंमेरा देशलोकप्रिय खबरें

मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं : हार्दिक पटेल

गुजरात : लंबे समय से पार्टी से नाराज़ चल रहे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इसी साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

बता दे कि हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी।

हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।

गौरतलब है कि हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन बीते कुछ वक्त से वह कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। कई बार वह अपनी नाराजगी खुलकर जता भी चुके थे। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस में उनकी हालत ऐसी हो गई है जैसे नए दूल्हे की नसबंदी करा दी हो।

कई बार सामने आई उनकी नाराज़गी के बाद इस बात की अटकलें लगाई जाने लगी थी के वो पार्टी छोड़ सकते है। जिसके बाद आज उन्होंने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button