सभी खबरें

हॉर्स ट्रेडिंग :- प्रदेश में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है इसीलिए रातों रात बड़े अधिकारियों को बदल दिया जाता है :- विश्वास सारंग

  • विश्वास सारंग ने साधा कमलनाथ पर निशाना
  • कहा बेतुकी बातों से बेहतर है परिस्थितियां ठीक करने का प्रयास करें

भोपाल :- हॉर्स ट्रेडिंग(Horse Trading ) को लेकर लगातार सियासी उठापटक जारी है। सभी भाजपा और कांग्रेस के नेता एवं मंत्री एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते हुए नज़र आ रहे हैं।

सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है इसलिए रातों रात बड़े अधिकारियों को बदल दिया जाता है यह अच्छा होता जब #kamalnath जी सामने आकर कहते कि हम परिस्थितियाँ ठीक करेंगे। बहुत से विधायक मप्र सरकार में असंतुष्ट हैं।@BJP4India @ANI @aajtak @Republic_Bharat @ZeeMPCG @DainikBhaskar pic.twitter.com/IA68FGWCq5

— Vishvas Sarang (@VishvasSarang) March 6, 2020

“>http://


कमलनाथ पर निशाना साधते हुए विश्वास सारंग (Vishwas Sarang)ने कहा कि कांग्रेस में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है उन्हें जब जो मर्जी आता है वह कर देते हैं। रातों रात डीजी को बदल दिया जा रहा है। असंतोष चरम पर है। कांग्रेस का विधायक जब इस्तीफा भेजता है तो कहा जाता है कि कोई इस्तीफा नहीं हुआ है।
विश्वास सारंग ने कहा कि अच्छा लगता जब कमलनाथ स्वयं सामने आकर इन बेतुकी बातों के अलावा यह कहते कि कि हम परिस्थितियां ठीक करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button