सभी खबरें

हनी ट्रैप : मिस्ड कॉल, दोस्ती, प्यार और फिर ब्लैक मेलिंग, जबलपुर शहर के कई लोग फंसे जाल में…..

मध्यप्रदेश/जबलपुर : मिस्ड कॉल, दोस्ती, प्यार और फिर ब्लैक मेलिंग। हनी ट्रैप गैंग की इस हरकत से शहर के लोग परेशान हैं। यह चौंकाने वाला मामला जबलपुर शहर से सामने आया हैं। जहां एक मिस्ड कॉल से शुरू होकर कहानी दोस्ती की ओर बढ़ती है और फिर बढ़ाना और धीरे-धीरे व्हाट्सएप वीडियो कॉल तक पहुंच जाती हैं। इस वीडियो कॉल के जरिए अनजान महिला आपके पर्सनल वीडियो को स्क्रीन रिकॉर्डर से रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेलिंग करने का जरिया बना लेती हैं। खास बात यह है कि सबसे ज्यादा वो लोग इस गैंग का शिकार हो रहे हैं जो अधेड़ उम्र के हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर का हनीट्रैप गैंग इन दिनों जबलपुर शहर के एक बड़े वर्ग को अपना निशाना बनाकर उनसे लाखों रुपए ऐंठने की फिराक में हैं। 

बता दे कि स्टेट साइबर सेल के पास एक महिने के भीतर करीब एक दर्जन लिखित शिकायतें पहुंची हैं। इसमें हनी ट्रैप गैंग द्वारा उन्हें ब्लैकमेल करने की शिकायत की गई हैं। यह हनी ट्रैप गैंग बड़े ही शातिर अंदाज में किसी को भी अपने जाल में फंसाता हैं। स्टेट साइबर सेल के प्रभारी विपिन ताम्रकार के मुताबिक लगातार ऐसी शिकायतें बढ़ रही हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि किसी प्रकार के अंजान फोन कॉल्स को ना उठाएं। 

गौरतलब है कि जबलपुर शहर में इन दिनों एक अनजान फोन कॉल सैकड़ों लोगों की मुसीबत का सबब बना हुआ हैं। अनजान फोन कॉल की ये कहानी एक मिस्ड कॉल से शुरू होकर ब्लैक मेलिंग पर खत्म हो रही हैं। कुछ हिम्मत कर पुलिस तक शिकायत करने पहुंच रहे हैं तो कुछ बदनामी के डर से हनी ट्रैप के जाल में फंसते जा रहे हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button