गृह मंत्रालय ने कहा 14 अप्रैल से ज्यादा लॉक डाउन बढ़ाने की अभी कोई योजना नहीं, सभी अफवाहें झूठी
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- लगातार या अफवाह सामने आ रही है कि लॉक डाउन को 14 अप्रैल से भी आगे 90 दिन तक बढ़ाया जा सकता है पर गृह मंत्रालय ने इन सभी अफवाहों को खारिज किया है. गृह मंत्रालय ने कहा कि अभी लॉक डाउन की तिथि आगे बढ़ाने की कोई भी योजना नहीं है. स्थिति को काबू में पाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है. सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा ने सभी अफवाहों को खारिज किया है.
लॉक डाउन के बीच दिहाड़ी मजदूर दिल्ली अहमदाबाद जैसे कुछ अन्य शहरों से वापस अपने गांव की तरफ पलायन कर रहे हैं इन्हें रोकने के लिए केंद्र सरकार ने आपदा फंड के नियमों में बदलाव किया था. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों में पत्र लिखा और कहा है कि दिहाड़ी मजदूरों को रहने और खाने की उचित व्यवस्था प्रदान कराई जाए. साथी साथिया भी निर्देश दिए कि बॉर्डर पर मजदूरों के मूवमेंट को रोका जाए.