अचानक विधानसभा की कार्यवाही छोड़ गृहमंत्री मिश्रा दिल्ली हुए रवाना

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। इसी बीच सदन की कार्यवाही के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा BJP हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली रवाना हो गए। जहां वह पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगें। कैबिनेट में फेरबदल की चर्चाओं के बीच इस बुलावे को काफी अहम माना जा रहा है। साथ ही मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज मंत्रिमंडल में फेरबदल की कवायद भी तेज हो गई है। दिल्ली में 25 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी के साथ बैठक की थी। जिसमें संगठन मंत्री बीएल संतोष भी शामिल थे।
जानकारों का मानना है कि राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों की कार्यशैली से सरकार और पार्टी की छवि पर असर पड़ा है। सांगठनिक स्तर पर कई मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड नकारात्मक आया है। BJP को विकास यात्रा के जरिए जनता का मूड टटोलने में भी काफी मदद मिली है।