मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम शिवराज,इन विषयों पर हुई चर्चा
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम शिवराज
नई दिल्ली :- मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम शिवराज दिल्ली पहुंच चुके हैं. कल सीएम शिवराज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. CM Shivraj प्रधानमंत्री Narendra Modi से मिले.
https://twitter.com/ANI/status/1277443470378983425?s=19
बताते चलें कि मध्य प्रदेश में नए मंत्रिमंडल को लेकर अटकलें काफी दिन से तेज है….
कल सीएम शिवराज नरेंद्र सिंह तोमर से भी मिले, ऐसे कयास लगाई जा रही है कि नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश के नए मुखिया हो सकते हैं. पर इस बात पर भी अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है. शिवराज सिंह को केंद्रीय कृषि मंत्री बनाया जा सकता है.तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया रेल मंत्री हो सकते है. कल केंद्रीय मंत्री अमित शाह के घर देर रात तक बैठक चली.
यह माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में 30 जून को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।
मंत्रिमंडल के नामों पर अंतिम मुहर लगवाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली रवाना हुए हैं. शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुभाष भगत भी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।