यूजीसी ने अब अपने फैसले को ही पलटा ! जल्द होंगी कॉलेज की परीक्षाएं!
यूजीसी ने दिया विश्वविद्यालयों को फ्री हैंड…
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:-यूजीसी ने अब सभी विश्वविद्यालयों (Universities) को फ्री हैंड दे दिया है. इसका मतलब यह है कि अब यह विश्वविद्यालय निर्णय करेगा कि वह परीक्षाएं कब कराना चाहता है. अब यह विश्वविद्यालयों के ऊपर निर्भर करता है कि वह कोरोना वायरस (Corona Virus) की स्थिति को देखते हुए किस प्रकार से परीक्षा लेते हैं. मध्य प्रदेश में राज्यपाल(Governor) से चर्चा के दौरान विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने बताया था की परीक्षा कराने को लेकर उनकी तैयारी पूरी है. जिसके बाद यूजीसी द्वारा फ्री हैंड देने से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सभी विश्वविद्यालय परीक्षाएं जल्द से जल्द आयोजित करेंगे.
इसके पूरे यूजीसी(UGC) द्वारा एकेडमिक कैलेंडर (Academic Calender)जारी हुआ था जिसमें जुलाई से परीक्षाएं होना तय किया गया था. जिसमें सबसे पहले स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं की परीक्षाएं होनी थी. इसके बाद पहले और दूसरे वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षा कराने की बात की गई थी.
मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh), उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh), गुजरात(Gujrat) समेत कई राज्यों के विश्वविद्यालयों ने यूजीसी को जून में ही परीक्षाएं कराने का प्लान तय कर भेज दिया था.
कोरोना वायरस महामारी के दौरान होने वाली परीक्षाओं को शिफ्ट में किया जाएगा. होने वाली इस परीक्षा में एक सीट से दूसरे सीट तक 2 गज की दूरी रखी जाएगी.
अब देखना यह होगा कि आने वाले वक्त में किस प्रकार से विश्वविद्यालय अपनी परीक्षाएं आयोजित करता है.