हिजाब विवाद : कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट, चुनाव में राजनीतिक रंग देने की ओर किया इशारा, मुद्दे को दी हवा
इंदौर : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हिजाब मामलें में विवाद थमने के जगह बढ़ता हुआ नज़र आ रहा हैं। जहां एक तरफ मामले में विवादास्पद बयान देने वाले स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार पहले ही बैकफुट पर आ गए हैं। तो वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी कैबिनेट बैठक में इसको लेकर नाराजगी जताई थी। इसके बाद अन्य मंत्री, नेता अब कुछ भी इस मामलें में कहने से बच रहे हैं।
लेकिन इन सबके बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट करके सियासी हलचल को बढ़ा दिया है। उन्होंने इस मुद्दे पर ट्वीट कर इसे चुनाव में राजनीतिक रंग देने की ओर इशारा किया है।
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि- भारत में जब भी कोई विवाद होता है कोई न कोई गैंग प्रगट हो जाता है। कभी टुकड़े-टुकड़े गैंग, कभी मोमबत्ती गैंग, कभी गोल बिंदी गैंग, कभी अवार्ड वापसी गैंग…। हिजाब विवाद भी उसी टूलकिट का हिस्सा है। सभी के तार आपस में जुड़े हुए हैं और सभी प्रायोजित है।
वहीं, विजयवर्गीय के इस ट्वीट ने फिर इस मुद्दे को हवा दी है। ऐसे में अब देखना होगा की ये मामला अभी प्रदेश में और कितना तूल पकड़ता है।