सभी खबरें

हाई कमान सचिन पायलट से खुश, सौंपी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी! प्रियंका गांधी ने कही ये बड़ी बात

राजस्थान : पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने CWC की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में जबरदस्त मंथन और उथल पुथल का दौर जारी है। बैठक में कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

वहीं, CWC की बैठक में प्रियंका गांधी ने कहा कि कई नेताओं को यूपी में बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। जबकि, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट को लेकर प्रियंका ने कहा कि उन्होंने यूपी चुनाव में पार्टी का खूब काम किया है।

बता दें CWC की बैठक के दौरान पायलट इकलौते नेता थे, जिसकी सभी ने तारीफ की।

इस बैठक के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पायलट को कांग्रेस में कुछ अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि अभी तक इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों की तरफ से कोई अहम बयान नहीं आया है।

बैठक में सभी नेताओं ने सोनिया गांधी की लीडरशिप पर भरोसा जताते हुए उनसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर बने रहने का निवेदन किया है।

जबकि, बैठक में गांधी परिवार ने यह भी कहा कि अगर सब चाहते हैं तो हम त्याग देने के लिए तैयार हैं। बता दे कि पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद से ही सोनिया गांधी से इस्तीफा की मांग की जा रहीं थी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button