ग्वालियर : निगम कमिश्नर पर गरजे शिवराज, बोले- बहुत हुआ अब छुट्टी करो
ग्वालियर : निगम कमिश्नर पर गरजे शिवराज, बोले- बहुत हुआ अब छुट्टी करो
चलती वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार
भोपाल/ मुख्यमंत्री शिवराज ने आज सोमवार को एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाए है , हालांकि बीते दिनों उन्होंने एक जनसभा के दौरान ही यह स्पष्ट कर दिया था कि प्रशासन का मतलब है कि जनता परेशान न हो’’ जिसके बाद प्रदेश भर के प्रशासनिक अमलों में भगदड़ मच गई थी. उसी बयान के मद्देनजर आज शिवराज ने ग्वालियर निगम कमिश्नर पर अपने नए तेवर की गाज गिराई है. और ग्वालियर नगर निगम कमीश्नर को तत्काल प्रभाव से छुट्टी के आदेश दे दिए है साथ ही वेतन न मिलने से परेशान निगमकर्मियों द्वारा सड़क पर कचरा फेंकने का मामला भी था. जिसके बाद कलेक्टर-कमीश्नर को बीच कॉन्फ्रेंस के दौरान ही सीएम शिवराज ने फटकार लगा दी.
शिवराज जिस तरह प्रशासनिक अधिकारियों पर बरस रहे थे उसके बाद निगमकर्मियों का वेतन न मिलने पर भी सवाल किये कि वेतन में इतना विलंब हो जाए कि आपके कर्मचारी कचरा फेंक जाएं. यह कोई सहन करने लायक नहीं है. बहुत हो गया इनकी छुट्टी कर दो.