ग्वालियर : अपनी मांग को लेकर अब नर्सेस ने सरकार को दी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जानें की चेतावनी, कही ये बात
मध्यप्रदेश/ग्वालियर – मध्यप्रदेश में जारी कोरोना महामारी के बीच अब कर्मचारी लगातार सरकार को काम बंद करने की धमकी दे रहें हैं।पहले जूनियर डॉक्टर्स, फिर बिजली कर्मचारी इसके बाद संविदा स्वास्थ्यकर्मी और अब नर्सेस (Nurses) ने अनिश्चितकालीन हड़ताल जाने की चेतावनी दी हैं।
नर्सेस एसोसिएशन का कहना है कि कोरोना महामारी में सरकार और प्रशासन लगातार वार्ड बढ़ा रहा है लेकिन नर्सेस की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही। दिन रात काम करते नर्सेस थक चुकी हैं, नर्सेस ने कहा कि वे 12 मई नर्सेस डे पर सांकेतिक धरना देंगी और यदि फिर भी मांग पूरी नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) पर चली जाएँगी।
नर्सेस एसोसिएशन मध्यप्रदेश की अध्यक्ष रेखा परमार ने बताया कि जयारोग्य अस्पताल कोरोना मरीजों से भरा है जिनकी सेवा नर्सेस (Nurses) कर रही हैं।कोरोना काल में पिछले करीब डेढ़ साल से मात्र 220 नर्सेस (Nurses) अपना काम कर रहीं हैं। दिन रात ड्यूटी कर ये अब थक चुकी हैं करीब 25-30 नर्सेस (Nurses) कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं उनके परिजन पॉजिटिव हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य अस्पताल समूहों में नर्सेस (Nurses) की कमी के चलते नई भर्ती की मांग लम्बे समय से की जा रही हैं। बावजूद इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रहीं हैं।
रेखा परमार ने कहा कि उन्होंने 2 मई को भी ज्ञापन दिया था तब भी आश्वासन मिला था लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब वे 12 मई को नर्सेस डे (Nurses Day) पर सांकेतिक धरना देंगी। यदि इस दौरान भी मांग पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य रहेंगे।