ग्वालियर:- रेलवे कैंटीन का खाना हुआ महँगा, 35 की थाली 70 में
ग्वालियर / गरिमा श्रीवास्तव :- ग्वालियर(Gwalior) के रेलवे कैंटीन की थाली की रेट दोगुनी हो गई है। स्टेशन पर आईआरसीटीसी(IRCTC) ने खाने के दाम बढ़ा दिए हैं, गणतंत्र दिवस से पहले लागू नए रेट लागू कर दिए गए थे।
थाली का रेट 25 जनवरी यानि शनिवार को चेंज कर दिया गया।
साथ ही साथ 70 रूपए में भी एक सब्ज़ी कम कर दी गई है।
वहीं 42 रूपए की वेज बिरयानी 70 रूपए कर दी है। लोगों का कहना है कि क्वांटिटी भी कम कर दी गई है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन ने ब्रेकफास्ट (वेज) के दाम में दो रुपए की कमी की है। पहले यह 37 रुपए में मिलता था, इसे अब 35 रुपए में दिया जाएगा। इसमें जीएसटी भी जोड़ा गया है।
आईआरसीटीसी की नई रेट लिस्ट :-
आईटम पहले अब
ब्रेकफास्ट वेज 37 रूपए 35 रूपए
ब्रेकफास्ट नॉनवेज 34 रूपए 45 रूपए
स्टैण्डर्ड थाली वेज 35 रूपए 70 रूपए
स्टैण्डर्ड थाली नॉनवेज 50 रूपए 80 रूपए
वेज बिरयानी 42 रूपए 70 रूपए
नॉन वेज बिरयानी 48 रूपए 80 रूपए
साथ ही साथ राजमा चावल खाने वालों के लिए खुशखबरी है अभी तक कैंटीन में राजमा चावल नहीं मिलते थे अब मेनू में राजमा चावल को भी जोड़ दिया गया है। साथ ही साथ छोले चावल भी उपलब्ध कराये जाएंगे। इनका दाम 50 रुपए रखा गया है। 50 रुपए में 200 ग्राम चावल, 150 ग्राम छोले, अचार आदि मिलेगा। मसाला डोसा भी 50 रुपए में यात्रियों को दिया जाएगा। इनका दाम 50 रुपए रखा गया है। 50 रुपए में 200 ग्राम चावल, 150 ग्राम छोले, अचार आदि मिलेगा। मसाला डोसा भी 50 रुपए में यात्रियों को दिया जाएगा।