चयनित शिक्षकों की गुहार, कब सुनेगी निर्दयी सरकार!
चयनित शिक्षकों की गुहार, कब सुनेगी निर्दयी सरकार!
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में चयनित शिक्षकों ने मध्यप्रदेश के सभी जिलो में चयनित शिक्षको ने अपनी नियुक्ति की याद दिलाने के लिये शुक्रवार को प्रदेश के सभी ज़िलों में धरना दिया.
चयनित अभ्यर्थी 2 साल से अपनी नियुक्ति के इंतजार में बेरोजगार भटक रहे हैं चयनित होने के बाद भी ज्ञापन दिए गए. आंदोलन किए गए धरना प्रदर्शन हुआ उसके बाद भी सरकार कोई सुध नहीं ले रही है.
जब चुनाव होते हैं तो ये नेता मंत्री बड़े बड़े वादे करते हैं पर जैसे ही उन्हें कुर्सी मिलती है वह सारे वादे भूल जाते हैं.
अतिथिशिक्षकों के आँखों में सवाल है कि आखिर कब भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी..??
सरकार के वादे हों रहे हैं फेल:-
मध्यप्रदेश सरकार के वादे लगातार फेल होते नज़र आ रहे हैं.. भाषण में बड़ी बड़ी बातें करने वाले यह नेता अतिथि शिक्षकों को नज़र अंदाज कर रहे हैं. जाने कब इन नेताओं को इन अतिथिशिक्षकों की बुरी स्थिति नज़र आएगी.