एमपी में ग्रीन फंगस ने दी दस्तक, फेफड़ों में 90% संक्रमण, मरीज को चार्टर्ड प्लेन से भेजा गया मुंबई
एमपी में ग्रीन फंगस ने दी दस्तक, फेफड़ों में 90% संक्रमण, चार्टर्ड प्लेन से भेजा गया मुंबई
पोस्ट covid के दौरान वाइट और ब्लैक के साथ साथ येलो फंगस के लगातार मामले सामने आए इसी बीच अब ग्रीन फंगस का मामला भी सामने आया है. इंदौर में एक मरीज को पोस्ट कोविड के दौरान ग्रीन फंगस अटैक हुआ है. इंदौर के अरविंदो अस्पताल में 34 साल के विशाल के लंग में 90% इंफेक्शन हो गया है. विशाल को पहले कोविड-19 हुआ था. ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड-19 में उनके फेफड़े और साइनस में एस्पेरगिलस फंगस मिला. फेफड़े में इतना ज्यादा इंफेक्शन होने के बाद उन्हें चार्टर्ड प्लेन से मुंबई भेजा गया है मुंबई में उनका इलाज हिंदुजा अस्पताल में चल रहा है डॉक्टरों के अनुसार यह ग्रीन फंगस ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है.
डॉक्टरों ने इस बात की जानकारी भी दी कि डेढ़ महीने पहले जब विशाल इलाज के लिए आया था तो उसके फेफड़ों में मवाद भर गया था जिसके बाद मवाद को निकाला गया और उसका विशेष इलाज किया गया पर उसका बुखार कभी 103 से कम हो ही नहीं रहा था स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था.
बताते चलें कि इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में लगातार पोस्ट कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. एस्पेरगिलस फंगस तेजी से लंग्स को प्रभावित करता है