सभी खबरें

 कंकालों की कब्रगाहः JCB ड्राइवर बोला-100 नहीं 850 गायों को रातों रात दफनाया गया

बैरसिया/प्रियंक केशरवानीः– राजधानी भोपाल के बैरसिया के बसई गांव की गौसेवा भारती गौशाला में 100 से अधिक गायों की मौत से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है, दिन-रात सियासत देखी जा रही है। लेकिन अभी तक इन गायों की मौतों का सिलसिला थमा नहीं है। रोज कुछ ना कुछ नए खुलासे हो रहे हैं। इस मुद्दे में एक नया खुलासा हुआ है, जेसीबी ड्राइवर नें दावा किया है कि यहां पर 100 नहीं 850 गायों को दफनाया गया है। यह दावा कोई और नहीं बल्कि गायों को दफनाने के लिए गड्ढ़ा खोदने वाले JCB ड्राइवर ने खुद किया है।

ड्राइवर की मानें तो गाड़ियों से भर-भर कि शव आ रहे थे, शाम 4 बचे से गायों को दफनानें के लिए बैरसिया कचरा घर में गड्ढ़ा खोदनें का काम शुरू हुआ। करीब रात 12 बजे तक गायों के शवों के दफनाया गया, इसके लिए कम से कम 8-9 फीट गड्ढ़ा खोदा गया।

नमक और कौमिकल डाल कर दुर्गंध छिपाया-

बताया गया कि करीब 800 से 900 गायों में आधे तो कंकाल थे, जिसको दफनाने के बाद नमक और कैमिकल डाला जिससे दुर्गन्ध ना फैले। शाहरूख जो कि JCB ड्राइवर है वह बैरसिया का नगर पालिका में कार्यरत है। रविवार से ही वह कचरा खंती में डटे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button