MP:- सरकार ने मिनी और माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर किया फोकस, नगरीय निकायों को सौंपी जिम्मेदारी
MP:- सरकार ने मिनी और माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर किया फोकस, नगरीय निकायों को सौंपी जिम्मेदारी
भोपाल:– मध्यप्रदेश में संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है इसे देखते हुए सरकार ने अब मिनी और माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर फोकस किया है.
और इन कंटेनमेंट जोन की जिम्मेदारी नगरीय निकाय को सौंपी है . मप्र में कोरोना का क्यों लागू होने के बाद भी संक्रमण की चेन नहीं दूर पाई है.
वहीं दूसरी तरफ इंदौर में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए घरों को चिन्हित करते हुए 22 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इन सभी जोन में स्थिति को देखने के लिए चार अधिकारी तैनात किए गए हैं. जिसमें प्रशासनिक अधिकारी एक राजस्व अधिकारी एक पुलिस अधिकारी और एक नगर निगम अधिकारी शामिल रहेंगे.
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के सचिव नितेश व्यास में शुक्रवार देर शाम आदेश जारी कर दिये है.
आदेश में यह बात कही गई है कि लोगों को अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने दिया जाए इस पर कड़ी कडाई की जाए.
नगरीय क्षेत्रों में सक्रिय मरीजों की संख्या के आधार पर क्षेत्र का श्रेणीकरण कर माइक्रो और मिनी कंटेनमेंट जोन निर्मित कर कड़ाई से पालन किया जाए.