पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के बयान से Congress में मचा बवाल, सिंधिया को घेरा….
ग्वालियर/आयुषी जैन – मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में धमाका करने जा रहे हैं। दरअसल, प्रदेश की 27 सीटों पर उपचुनाव होने है, जिसमें से 16 सीटें ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की हैं।
इसी को देखते हुए ग्वालियर में सिंधिया की अगुवाई भाजपा सदस्यता अभियान चलाएगी। जिसकी तैयारियां भी ज़ोरों शोरों से चल रहीं हैं।पार्टी को उम्मीद है कि हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थामेंगे।
बता दे कि आने वाली 22 अगस्त को ग्वालियर, 23 अगस्त को मुरैना और 24 अगस्त को भिंड के कार्यकर्ताओं का सदस्यता अभियान चलेगा।
हालांकि, इस कार्यक्रम से पहले कांग्रेस ने इसका विरोध जताया हैं।
जबकि, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का घेराव किया है उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने 10000 कार्यकर्ताओं के शाल होने का बीजेपी झूठा दावा पेश कर रही है। गोविंद सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में 10000 कार्यकर्ता है ही नहीं तो फिर किस तरह बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने कार्यकर्ताओं को शामिल करवाएगी।