गोपाल भार्गव के बयान पर बोले मंत्री लाखन सिंह : हनीट्रैप में सबसे ज्यादा तो भाजपा के नेता ही फंसे हुए हैं

गवालियर : हाल ही में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कई अधिकारियों के हनीट्रैप में फंसे होने के बयान पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह और सचिन यादव ने पलटवार किया है। ग्वालियर पहुंचे दोनों मंत्रियों ने पत्रकारों से मुख़ातिब होते हुए कहा कि जब से भाजपा सत्ता से बाहर हुई है तब से भाजपा और इनके नेता परेशान है। पशुपालन मंत्री लाखन सिंह ने गोपाल भार्गव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, उन्हें नसीहत दी है कि पहले खुद के गिरेबान में झांके तब किसी पर लांछन लगाएं। उन्होंने आगे कहा कि हनीट्रैप में सबसे ज्यादा तो भाजपा के नेता ही फंसे हुए हैं। सचिन यादव ने कहा कि सत्ता जाने की बौखलाहट से नेता प्रतिपक्ष के बयानों में मर्यादा नहीं दिखती है। प्रदेश में 1 साल से अधिक का समय कांग्रेस सरकार को आए हुए हो गए हैं। लेकिन नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सरकार को हजम नहीं कर पा रहे हैं यही कारण है कि वह इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के बयानों को तवज्जो देने की जरूरत नहीं है मालूम हो कि कुछ दिनों पहले नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा था कि उन्होंने अपने एक मित्र के यहां राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारियों के हनीट्रैप में फंसे होने के वीडियो देखें है।