GOOGLE :- गूगल चीन में करेगी अपने सभी ऑफिस को अस्थाई रूप से बंद, कारण कोरोना वायरस
चीन / गरिमा श्रीवास्तव :- कोरोना वायरस(Corona Virus) का कहर इतना भयावह रूप ले चूका है कि जिसके डर से गूगल (GOOGLE) भी चीन में अपने सभी ऑफिस को अस्थाई रूप से बंद करने वाली है।
गूगल ने यह जानकारी बुधवार को दिया। जल्द ही चीन में स्थित मेनलैंड चीन(Mainland China), हॉन्ग -कॉन्ग(Hong-Kong), और ताईवान(Taiwan) स्थित सभी ऑफिस बंद होने वाले हैं।
साथ ही साथ काम के सिलसिले में गूगल के कोई भी कर्मचारी अभी चीन नहीं जाएँगे। उनके चीन जाने पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। गूगल ने यह सारे निर्णय अपने कर्मचारियों की सुरक्षा संरक्षा को देखते हुए लिया है।
ऑफिस अनियमित काल तक बंद रहेंगे। चीन(CHINA) में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दिन – ब -दिन बढ़ती जा रही है। पर रोकथाम के अभी तक कोई भी उपचार नहीं मिल सके हैं। यह वायरस धीरे धीरे पूरी दुनिया पर अपना कब्ज़ा जमा रही है।
भारत देश से गए सभी विद्यार्थियों को वापस बुलाने हेतु प्रक्रिया पूरी कर रही है।