सभी खबरें

Barwani : प्रशासन ने गूगल इमेज जारी कर बताया ,इन किन-किन क्षेत्रों में संक्रमण कि आशंका

बड़वानी से हेमंत नाग्झिरिया कि रिपोर्ट 

बड़वानी नगर के सुतार गली(Sutar gali)  में कोरोना पॉजिटिव एक केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने प्रभावित के घर को जहां ईपीक सेंटर घोषित कर दिया है। वहीं उससे लगे दो सौ मीटर के रेडियस(Radius) क्षेत्र को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। प्रभावित के घर से 3 किलोमीटर के रेडियस के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र (Containment Zone) एवं 5 किलोमीटर क्षेत्र को बफर जोन(buffer Zone) घोषित कर लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए हैं। जिससे घर-घर जाने वाले स्वास्थ्य विभाग का अमला सर्वे कर लोगों की स्क्रीनिंग अच्छी तरह से कर सके ।

उल्लेखनीय है कि बड़वानी एक छोटा नगर है। जिसके कारण 3 किलोमीटर के कंटेंटमेंट क्षेत्र में संपूर्ण बड़वानी नगर के साथ-साथ आसपास के कई ग्राम भी इस क्षेत्र में आ रहे हैं। जिसके कारण इन ग्रामों में भी पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग का अमला स्क्रीनिंग का कार्य विभिन्न चरणों में करेगा।

 

 

कलेक्टर अमित तोमर ने, कंटेंटमेंट क्षेत्र में आ रहे समस्त लोगों को निर्देशित किया है कि वे अपने घरों में ही रहे। अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले । जिससे उनका अच्छी तरह से स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण हो सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता  सिंगारे ने बताया कि स्वास्थ विभाग का 15 दल कंटेंटमेंट क्षेत्र में स्क्रीनिंग का कार्य कर रहा है। अतः लोग, इस दल के पदाधिकारियों के द्वारा पूछे जा रहे प्रश्नों का सही सही जवाब दे। जिससे कोरोना के प्रसार की चैन को प्रभावशाली तरीके से खंडित किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button