Rajasthan Politics LIVE :- विधायक दल की बैठक खत्म, गहलोत ने दिखाया विक्ट्री का शाइन
.jpeg)
Rajasthan Politics LIVE :- विधायक दल की बैठक खत्म, गहलोत ने दिखाया विक्ट्री का शाइन
Bhopal Desk:Garima Srivastav
विधायक दल की बैठक खत्म हो गई जिसके बाद सीएम गहलोत ने विक्ट्री का साइन दिखाया है.
बता दें कि राजस्थान के सियासी समीकरण में कुल 200 सीटें हैं. जिसमे कांग्रेस के पास 107 भाजपा के पास 72 निर्दलीय 13 एवं अन्य 8 सीटें है..
बताते चलें कि आज विधायक दल की बैठक में 110 एमएलए पहुंचे हुए थे, जिसमें 92 कांग्रेसी और 10 निर्दलीय दल के विधायक थे… बता दें कि कल रात्रि भोजन पर 115 विधायक मौजूद थे.
बता दे कि गहलोत सरकार 109 विधायक के अपने साथ होने का दावा कर रही थी. उनका कहना था कि हमारे साथ 109 विधायकों का समर्थन है..
वहीं सचिन पायलट ने दावा किया है कि गहलोत सरकार अल्पमत में है कांग्रेस के 30 विधायकों और साथ ही साथ निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी हमारे पास है..
विधायक दल की बैठक में करीब 102-105 विधायक मौजूद हैं