सभी खबरें

पूर्व MLA ने ली स्मृति ईरानी की चुटकी, कहा आंटी पटाखा है, थोड़ा शरमाई और बोलीं, हट पगले, अब पहले जैसी बात कहां …

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – रविवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ डबरा पहुंचे थे। जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे (Congress candidate Suresh Raje) के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए शिवराज कैबिनेट की मंत्री इमरती देवी पर तंज कसते हुए उन्हें आइटम कह डाला। 

कमलनाथ के इस बयान के बाद प्रदेश सहित देश की राजनीति भी गरमा गई।

मध्यप्रदेश भाजपा (MP BJP) ने इसको लेकर जमकर कांग्रेस का घेराव किया। साथ ही भोपाल में पुरानी विधानसभा के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन धरने भी दिया। 

वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने भी कमलनाथ के इस बयान पर जमकर निशाना साधा। 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने कहा कि आज देश की राजनीति में मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की चर्चा उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्दों से होती हैं। मैं स्तब्ध हूं कि गांधी परिवार को क्यों सांप सूंघ गया हैं। आखिर गांधी परिवार चुप क्यों हैं।

अब स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के इस बयान पर मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के जिला अध्यक्ष एवं सिलवानी से पूर्व विधायक रहे देवेंद्र पटेल (Devendra Patel) ने इसपर तंज कसा हैं। देवेंद्र पटेल ने फेसबुक पर एक पोस्ट जारी करके स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की चुटकी ली हैं। 

देवेंद्र पटेल ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा की – 

 

आइटम की लघुक था 

दीवाली का मौका था 

बच्चे पटाखा चला रहे थे 
अचानक मोहल्ले की एक आंटी वहां से गुजरीं 
एक मासूम बच्चा उन्हें बचाने के लिए चिल्लाया 
आंटी पटाखा है, आंटी पटाखा है 
आंटी अलग मायने में ले गईं 
थोड़ा शरमाई और बोलीं

हट पगले, अब पहले जैसी बात कहां 
#आइटम

बता दे कि पूर्व विधायक का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा हैं। लोग इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button