सभी खबरें

पार्टी से बगावती तेवर दिखाने वाले पूर्व मंत्री के अचनाक बदले सुर, कहा भाजपा में हूं और यहीं रहूंगा

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में उपचुनाव (By Election) को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रहीं हैं। दो दिन पहले तक अपनी ही पार्टी को बगावती तेवर दिखाने वाले पूर्व मंत्री और भाजपा से तीन बार के विधायक दीपक जोशी (Deepak Joshi) के सुर एक बार फिर बदल गए। दरसअल, दो दिन पहले दीपक जोशी का एक बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि अभी वो पार्टी (Party) के साथ हैं लेकिन उनके लिए सारे विकल्प खुले हैं और वक्त आने पर वो इस पर विचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि मैं भी मनुष्य हूं। अगर राजनीति (Politics) का यही रूप है तो इसका प्रयोग मैं भी करूंगा। 

इधर, जैसे ही पूर्व मंत्री दीपक जोशी के बगावती तेवर की खबर सामने आई, वैसे ही बीजेपी ने उन्हें तलब किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा (VD Sharma) से उनकी बीजेपी कार्यालय (BJP State Office) में मुलाकात हुई। इसके बाद उन्हें संगठन महामंत्री सुहास भगत (Suhas Bhagat) ने भी तलब किया था। जिसके बाद दीपक जोशी के सुर अचानक से बदल गए।

इन मुलाकात के बाद दीपक जोशी ने कहा कि बीजेपी (BJP) में किसी से कोई नाराजगी नहीं हैं। साथ ही बीजेपी छोड़ दूसरे दल में जाने की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि वो बीजेपी (BJP) के हैं और बीजेपी में ही रहेंगे। वहीँ उन्होंने दावा किया है कि हाटपिपल्या से बीजेपी उपचुनाव में जरूर जीत हासिल करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button