ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

EVMs की सुरक्षा पर पूर्व मंत्री PC Sharma ने खड़े किए सवाल, मतदान कम होना बताया कांग्रेस के हित में

भोपाल : मध्यप्रदेश में कल नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हुआ।  मतदान के बाद राजनीतिक दलों की तरफ से अपनी अपनी जीत के दावे किए। इसके साथ ही साथ एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाज़ी की।

इसी बीच आज भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की प्रेस की। इस दौरान पीसी शर्मा ने EVMs की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए।

पीसी शर्मा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ईवीएम की सुरक्षा दुरुस्त करे। स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी का आउटपुट बाहर दे। स्ट्रांग रूम में किसी की भी आवाजाही न हो। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान ईवीएम में पहले भी गड़बड़ी हुई है।

इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं से की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता सभी जगहों पर स्ट्रांग रूम के बाहर जुटे।

वहीं, मतदान का प्रतिशत कम होना पर पीसी शर्मा ने कहा कि ये कांग्रेस के पक्ष में है। निकायों में जितने लोगों ने वोट किया, वो बीजेपी शासन के खिलाफ है।

कांग्रेस विधायक ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार को बदलने की शुरुआत हो गई है।बीजेपी ने प्रशासन का दुरुपयोग किया, कल दिन भर शराब बांटी जा रही थी। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल में हर जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उत्पात किया। वोटर्स के नाम काटे गए, साजिश के तहत किया गया।

बता दे कि राजधानी भोपाल में सबसे कम मतदान हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button