सभी खबरें

पूर्व सीएम शिवराज ने की केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात, प्रदेश में हो रही यूरिया समस्या पर की चर्चा

पूर्व सीएम शिवराज ने की केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात, प्रदेश में हो रही यूरिया समस्या पर की चर्चा

  • शिवराज सिंह ने नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात
  • यूरिया किल्लत पर की चर्चा
  • मध्यप्रदेश को मिलेगा 2.88 लाख मैट्रिक टन यूरिया

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में हो रही यूरिया की समस्या से अवगत कराया। और इस किल्लत का ज़िम्मेदार राज्य सरकार को ठहराया.शिवराज ने कहा अगर कमलनाथ सरकार ने सही तरीके से यूरिया का वितरण किया होता तो किसानों को ये दिन न देखना पड़ता साथ ही प्रदेश में यूरिया की किल्लत खाद्य वितरण नेटवर्क में परिवर्तन के कारण हुई है जिसके लिए सीधे तौर पर प्रदेश की कमलनाथ सरकार जिम्मेदार है।

क्या कहा केंद्रीय मंत्री ने

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर ने प्रदेश के किसानों को हो रही समस्या के निवारण के लिए शिवराज सिंह चौहान की पहल को स्वीकार करते हुए मध्यप्रदेश को अतिरिक्त 2.88 लाख मैट्रिक टन यूरिया के आवंटन का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार की मदद से अब प्रदेश को 15.4 लाख मैट्रिक टन यूरिया से बढ़कर लगभग 18 लाख मैट्रिक टन से अधिक का आवंटन किया जाएगा। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने शिवराज सिंह की मांग को ध्यान में रखते हुए बताया कि प्रदेश को केंद्र से यूरिया के 15 रैक अगले 2 से 3 दिन में प्राप्त हो जाएंगे और केंद्र सरकार द्वारा दिसंबर माह में यूरिया की लगभग 5 लाख मैट्रिक टन यूरिया के स्थान पर 7 लाख मैट्रिक टन से अधिक यूरिया की पूर्ति की जाएगी।  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button