Corona: पूर्व मंत्री ने किया खुद को आइसोलेट, ट्वीट कर दी जानकारी
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए सभी लोगों में हड़कंप मचा हुआ हैं। राजधानी भोपाल में अब तक 3 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। बता दे कि बीते दिनों कमलनाथ की पीसी में मौजूद पत्रकार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से उस पत्रकार के संपर्क में आए सभी विधायक, नेता, मंत्री समेत सभी पत्रकार सावधानी बरत रहे हैं।
इन सब के बीच अब पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद से कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी।
सचिन यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा की – 20 मार्च को कमलनाथ जी की आयोजित प्रेसवार्ता में मौजूद एक पत्रकार साथी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसीलिए सावधानी के तौर पर मैं सेल्फ़-आइसोलेशन में हूँ एवं पत्रकार साथियों से भी अनुरोध है अपना ख्याल रखें। मैं सरकार के सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहा हूँ और आप भी करें।