"उम्मीद है बाकी प्रदेश पर भी CM की नजर जल्द पड़ेगी", अब इस मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने अपनी सरकार को घेरा

जबलपुर : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़के खराब हो गई हैं जो शहर की सुंदरता में दाग लगा रही हैं। सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों की सड़कों की हालत इन दिनों खस्ता है। जबलपुर नगर निगम में भी पिछले डेढ़ साल से प्रशासन तैनात है। अधिकारी ख़राब सड़कों को लेकर गंभीर नहीं हैं। जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं हो रही है। जरा सी बारिश में ही सड़कों में गड्ढे नजर आने लगते हैं। बारिश में शहर की सड़कों की खराब हालत फ्लाईओवर और सीवर के कामों ने पूरी कर दी है, जबलपुर शहर का हर रास्ता कीचड़ और गड्ढों से भर हुआ है जो कि शहर में आने वालों का स्वागत करते है।
इन सबके बीच शुक्रवार को मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भोपाल की सड़कों के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सड़कों का पुनरुद्धार अविलंब करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश की सड़कों की स्थिति खराब नहीं होनी चाहिए। सड़कों की मरम्मत व रखरखाव का कार्य निरंतर किया जाए। सड़कों पर गड्ढे नहीं दिखने चाहिए, जहां-जहां सड़कें खराब हैं, तुरंत मरम्मत चालू करें। कार्य में किसी प्रकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी।
ये सारी जानकारी सीएम शिवराज ने ट्वीट के माध्यम से दी।
मुख्यमंत्री द्वारा के भोपाल की सड़कों को सुधारने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी सामने आने के बाद पूर्व मंत्री और जबलपुर पाटन विधायक अजय विश्नोई ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में चुटीले अंदाज में प्रतिक्रिया दी है, पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि “धन्यभाग भोपाल की सड़कों का, जिस पर मुख्यमंत्री की नजरें इनायत हो गई। उम्मीद है बाकी प्रदेश की सड़कों पर भी मुख्यमंत्री की नजर जल्द पड़ेगी।”
बता दे कि ये पहला मौका नहीं है जब वरिष्ठ भाजपा नेता अजय विश्नोई ने अपनी ही सरकार के खिलाफ कुछ बयान दिया हो, इस से पहले भी वो कई बार सीएम शिवराज को अलग अलग मुद्दों पर पत्र लिख चुके हैं। साथ ही साथ वो कई मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार का घेराव भी कर चुके हैं। मालूम हो कि पूर्व मंत्री अजय विश्नोई अपनी ही सरकार से नाराज चल रहे हैं और वे इसका प्रमाण अपने बयानों में और ट्वीट के जरिये देते रहते हैं।