क्या पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दुकान बंद !
भोपाल: बिट्ठन मार्केट स्थिति शिवराज सिंह चौहान की फूलों की दुकान फ़्लोरिका बंद हो गयी है आपको बता दें कि 3 साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय ने विट्ठल मार्केट में फ़्लोरिका नाम से फूलों की दुकान खोली थी। विट्ठल के निकट 10 न. मार्केट में दूसरी दुकान खोलते ही पहली दुकान बंद हो गयी है और दो दिनों से विट्ठल स्थिति दुकान की शिफ्टिंग की जा रही है। सूत्रों के अनुसार दुकान के मालिक मंगल सेठ ने जब किराया बढ़ाने की बात की तो कार्तिकेय ने दुकान बंद करने का फैसला किया।
कार्तिकेय ने खोली थी दुकान
बता दें की 2017 में कार्तिकेय ने बाकायदा फूलों के व्यवसाय की बारीकियों को समझने के बाद फूलों की दुकान इंदिरा काम्प्लेक्स विट्ठन मार्केट में खोली थी। दुकान को 30 हजार के मंथली किराये पर लिया गया था। उद्घाटन के समय मुख्य मंत्री का पूरा परिवार वहां उपस्थित था और दुकान का नाम सुन्दर फ़्लोरिका रखा गया था बताया जा रहा है कि किराया बढ़ाये जाने की वजह से दुकान बंद करने का निर्णय लिया गया।