सभी खबरें

मंत्री पद न मिलने पर भाजपा के पूर्व मंत्री अजय विश्नोई का बड़ा बयान, इतनी बेइज्जती न हो, नुकसान हो जाएगा

मध्यप्रदेश/जबलपुर – मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल (Shivraj Cabinet) का विस्तार इस समय चर्चा का विषय बना हुआ हैं। साथ ही साथ भाजपा (BJP) के लिए चिंता का विषय। दरअसल, मंत्रिमंडल का विस्तार तो हो गया, लेकिन विभागों का बंटवारा अभी नहीं हो पाया हैं। इसके साथ ही जिन भाजपाइयों को मंत्री पद नहीं मिला है उनकी नाराज़गी भी साफ़ दिखाई दे रही हैं। 

मामला जबलपुर (Jabalpur) का हैं। जहां इस बार किसी को मंत्री पद नहीं दिया गया हैं। जिसकों लेकर जबलपुर से भाजपा के समर्थकों में निराशा हैं। इसके साथ ही ग्रामीण विधानसभा पाटन से भाजपा के दिग्गज विधायक व पूर्व मंत्री अजय विश्नोई (Former Minister And BJP MLA Ajay Vishnoi) का दर्द भी आए दिन छलक रहा हैं। दरअसल, मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले पूर्व मंत्री अजय विश्नोई के मंत्री बनने की चर्चाएं जोरो पर थी। इतना ही नहीं वो जबलपुर से दावेदार भी थे। लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया, जिसको लेकर अब उनकी नाराज़गी साफ़ दिखाई दे रही हैं। 

 

 

इसी कड़ी में पूर्व मंत्री अजय विश्नोई (Ajay Vishnoi) ने आज फिर ट्वीट करते हुए कहा कि पहले मंत्रियों की संख्या और अब विभागों का बंटवारा। मुझे डर है कही भाजपा का आम कार्यकर्ता हमारे नेता की इतनी बेइज्जती से नाराज न हो जाय। नुकसान हो जाएगा।

इस से पहले पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि समय शायद मुझसे कुछ बड़ा करवाना चाहता हैं। इसलिए हो सकता हो ये सब कुछ हुआ हो। उन्होंने आगे कहा कि अब इस माह ही में बड़े काम की तैयारी शुरू करूंगा। 

गौरतलब है कि मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस (Congress) छोड़ कर आए लोगों का बखूबी ध्यान रखा गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थकों को मंत्री पद दिया गया। जिसके कारण भाजपा के कई दिग्गजों का पत्ता कट गया। कई विधायकों की आस पर पानी फिर गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button