MP:कोहरा बना काल, आये दिन हो रहे हादसे

अशोकनगर। मध्यप्रदेश में बढ़ती ठंड के कारण घना कोहरा काल बनता जा रहा है। जिसके चलते आये दिन सड़क दुर्घटना का मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला विदिशा से सामने आया है। जहां जिले के कुरवाई में बस और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक चालक युवक की मौत हो गई। तो वहीं अशोकनगर जिले में डंपर और स्लीपर बस की टक्कर हो गई। घटना में डंपर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डंपर चालक ने तोड़ा दम
अशोकनगर जिले में भी कोहरा दुर्घटना का कारण बना है। जहां चंदेरी से लगभग 10 किलोमीटर दूर नया खेड़ा से पहले डंपर और स्लीपर बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में डंपर चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि स्लीपर बस ड्राइवर बस में फंस गया, जिसे घंटो मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। वहीं हादसे में कई लोगों घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सूचना के बाद भी प्रशासन मदद के लिए घंटों बाद पहुंचा।