जबलपुर में कोरोना वायरस से पहली मौत, सामने आए 6 ओर पॉजिटिव मरीज़
मध्यप्रदेश/जबलपुर – मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि हो गई हैं। साथ ही शहर में 6 पॉजिटिव मरीज भी मिले हैं।
आईसीएमआर (ICMR) लैब से सोमवार को मिली परीक्षण रिपोर्ट्स में 5 रिपोर्ट्स को पॉजिटिव पाया गया हैं। कोरोना से संक्रमित मिले इन 5 में से चार रीतिक राठौर उम्र 20 वर्ष, रामसिंह उम्र 54 वर्ष, महक राठौर उम्र 15 वर्ष एवं जगदेव सिंह उम्र 70 वर्ष पूर्व में संक्रमित पाए गए सुशील राठौर के परिवार से हैं।
जबकि, एक पॉजिटिव हनुमानताल चांदनी चौक निवासी 62 वर्षीय शायदा बेगम थी। जिनकी उपचार से पहले ही मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि सतर्कता के बतौर इनका सैम्पल मृत्यु के बाद मेडिकल कॉलेज द्वारा लिया गया था। वे दो साल से सांस लेने की तकलीफ से पीड़ित थीं।
कुल 40 सैम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स आई है अभी
आईसीएमआर (ICMR) लैब से सोमवार को कुल 40 सैम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स आई। 5 पॉजिटिव रिपोर्ट्स के अलावा शेष निगेटिव आई हैं। इसके पहले आज सुबह इंदौर से आए मण्डला जिले के बिछिया निवासी 20 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं। 6 कोरोना संक्रमित प्रकरण जबलपुर में पाये गये हैं। इसमें से एक सायरा बेगम की मृत्यु हो चुकी हैं।