सभी खबरें

मेरे किसानों को पहुंचाया गया नुकसान, सीएम खट्टर मांगे माफी – कैप्टन अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़/पंजाब – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर करारा निशान साधा हैं। अमरिंदर सिंह ने मोहनलाल खट्टर से माफ़ी मांगने की मांग की हैं। 

सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि जिस तरह से मेरे किसानों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया, लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कई किसान घायल हुए, ऐसे हालात में मनोहर लाल खट्टर से बात करने को कोई मतलब नहीं। उन्होंने कहा कि मोहनलाल खट्टर इस चीज को स्वीकार करें। मैं उन्हें माफ नहीं करूंगा। जब तक वो माफी नहीं मांगते हैं, तब तक मैं उनसे बात नहीं करूंगा।

किसानों को दिल्ली नहीं जाने देने पर सीएम अमरिंदर ने मनोहर लाल खट्टर पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों से बात करने के लिए तैयार है, दिल्ली सरकार को भी कोई दिक्कत नहीं थी, तो ऐसे में मनोहर लाल खट्टर बीच में आने वाले कौन होते हैं। 

उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रवादी हूं। सीमा से लगे एक राज्य का मैं मुख्यमंत्री हूं। लेकिन खट्टर ने मुझपर आरोप लगाए थे कि मैं किसानों को प्रदर्शन के लिए भड़का रहा हूं। 

बता दे कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़क पर उतरे हैं। बीते दो दिनों में किसानों का आक्रमण रूप देखने को मिला हैं। इस दौरान किसानों को काफी कुछ सहना भी पड़ा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button