सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने साधा रिया पर निशाना, फिल्म "चेहरे" का कर रहे हैं विरोध

अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और क्रिस्टल डिसूज़ा की कोर्ट रूम ड्रामा मिस्ट्री थ्रिलर ‘चेहरे’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। डायेरक्टर रूमी जाफरी की इस फिल्म को मिक्स रिव्यूज़ मिले हैं। फिल्म की कहानी की दिल खोलकर तारीफ हो रही है, हांलाकि कमज़ोर पटकथा लेखन की वजब से यह फिल्म आलोचना की भी शिकार हो रही है। अमिताभ बच्चन, अन्नू कपूर, इमरान हाशमी और रघूवीर यादव जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी इस फिल्म का सरप्राइज़ एलिमेंट रिया चक्रवर्ती हैं।
छोटी सी भूमिका में ही रिया ने फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा भी गया है। लेकिन अफसोस ‘चेहरे’ में रिया का होना फिल्म के फेवर में नहीं बल्कि अंगेस्ट जा रहा है। सोशल मीडिया पर ‘चेहरे’ को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा रहा है ,दरअसल, दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैंस सोशल मीडिया के ज़रिये दर्शकों से ‘चेहरे’ को ना देखने की अपील कर रहे हैं। सुशांत के फैंस का कहना है कि रिया का यह कमबैक बेअसर जाना चाहिए,ताकि कोई भी फिल्ममेकर उन्हें अपनी फिल्म में साइन ना करे।