सभी खबरें

जनपद पंचायत सीईओ के घर EOW का छापा, संपत्ति से बनाए 4 आलीशान मकान, जानिए ये है पूरा मामला?

जबलपुर/निशा चौकसे:- मध्यप्रदेश के जबलपुर में अधिकारी की अवैध प्रॉपर्टीज EOW पर छापा मारा है. मामला मंडला में प्रभारी जनपद पंचायत से रिटायर्ड सीईओ नागेंद्र यादव का है जिसके मकानों पर गुरुवार सुबह  आर्थिक अपराध ब्यूरो ने छापा मारा. ईओडब्ल्यू ने यादव के तिलहरी, मंडला और भोपाल के मकानों पर एक साथ छापा मारा. ब्यूरो को प्रारंभिक जांच में उसके खिलाफ 85 लाख रुपये की अतिरिक्त आय मिली है. आरोपी के जबलपुर, मंडला और भोपाल में 4 मकान, मंडला में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स भी मिला है. यादव के पास स्कॉर्पियो और दो स्कूटी हैं. उसने मंडला में काफी जमीन भी खरीदी है.

दरअसल, यादव आदिवासी विभाग में संयोजक पद पर नियुक्त हुआ था. उसने उच्च अधिकारियों के साथ संबंध बनाकर मंडला जनपद पंचायत के सीईओ प्रभारी का पद हासिल किया. फिलहाल वो रिटायर है, लेकिन पिछले 10 सालों में उसने आय से काफी ज्यादा संपत्ति बनाई है. यादव को खुद ये मकान इतना बड़ा लगा कि उसमें नहीं रहा. उसने इस मकान को 40 हजार रुपये किराए पर दिया है, जबकि खुद दस हजार रुपये के किराये के घर में रह रहा है. बता दें कि ईओडब्ल्यू को यादव की आय से 716 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति का ब्यौरा मिला है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1)बी 13( 2) पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज लिया है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button