चुनाव आयोग का बड़ा फ़ैसला, 3 लोकसभा और 8 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को किया स्थगित
नई दिल्ली – कोरोना महामारी के बीच 5 राज्यों के उपचुनाव को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को कड़ी फटकार लगाई थी और उसे कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार ठहराया था। मद्रास उच्च न्यायालय ने निर्वाचन आयोग की तीखी आलोचना करते हुए उसे देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के लिए 'अकेले' जिम्मेदार करार दिया और कहा कि वह ''सबसे गैर जिम्मेदार संस्था'' हैं।
अदालत ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या के आरोपों में भी मामला दर्ज किया जा सकता हैं।
इसी बीच अब देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने 3 लोकसभा सीट और 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव स्थगित कर दिया हैं। विभिन्न राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर भी होने वाले उपचुनाव को भी चुनाव आयोग ने स्थगित कर दिया हैं।
इससे पहले 3 मई को निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में समसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट पर 16 मई को होने वाले चुनाव राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर टाल दिया था।
गौरतलब है कि भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद से खंडवा लोकसभा सीट खाली पड़ी हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पिछले माह हुए सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद सीट खाली हो गई थी। इसके अलावा दादरा एवं नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर का फरवरी में निधन हो गया था। जिसके बाद से यह सीट खाली हो गई थी।