चुनाव आयोग जल्द करेगी मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की घोषणा
चुनाव आयोग जल्द करेगी मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की घोषणा
नई दिल्ली/ गरिमा श्रीवास्तव:- भारत चुनाव आयोग जल्द ही मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की घोषणा कर सकती है. बिहार विधानसभा के साथ साथ देश के कई राज्यों में खाली पड़ी लोकसभा और राज्य विधानसभाओं की 65 सीटों पर उपचुनाव भी हो सकते हैं. चुनाव आयोग ने आज यानी शुक्रवार को हुई बैठक में यह तय किया है कि विधानसभा चुनाव के साथ-साथ खाली हुई सीटों पर उपचुनाव की जल्द कराया जाएगा.
आयोग के मुताबिक बिहार में नए विधान का गठन 29 नवंबर के पहले हो जाना चाहिए. लिहाजा जल्द से जल्द चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी खाली सीटों पर उपचुनाव भी बिहार विधानसभा के लिए विभिन्न चरणों में होने वाले चुनावी कार्यक्रम के साथ ही हो सकते हैं चुनाव आयोग के मुताबिक 15 सितंबर के करीब बिहार विधानसभा चुनाव के विभिन्न चरणों की घोषणा हो सकती है.
इसके साथ ही 10 राज्यों में उपचुनाव होने हैं उन स्थानों पर भी चुनाव कराने की तारीख जल्द से जल्द घोषित की जा सकती है. मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होना तय है.
अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग कोरोना महामारी के दौरान किस तरह से चुनाव कार्यक्रम आयोजित कराती है..