पांच राज्यों में बजेगा चुनावी बिगुल: 12 बजे होगा तारीखों का ऐलान

भोपाल। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, सहित पांच राज्यों के चुनाव तारीखों का ऐलान होने वाला है। आज 12 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। संभावना है कि 10 से 15 दिसंबर की तारीख मतदान के लिए तय की जा सकती है। निर्वाचन आयोग से जुड़े अधिकारियों ने पांच राज्यों के दौरे करके चुनावी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को अगले साल होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है तो मध्य प्रदेश में बीजेपी काबिज है। तेलंगाना में बीआरएस और मिजोरम में एमएनएफ जैसी क्षेत्रीय पार्टी की सरकार है। 2018 में चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी।