सभी खबरें

शिवपुरी: बारिश का असर पार्वती नदी पर, मुख्यमंत्री ने प्रशासन को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

मध्यप्रदेश:- शिवपुरी में लगातार बारिश के चलते पार्वती नदी में बाढ़ से कुछ गांव में लोग फंस गए है| पानी के तेज़ बहाव के कारण लोगो को बचाना मुश्किल हो रहा है| आज बैठक के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी कलेक्टर से इस विषय में चर्चा की| इस पर विभाग ने बारिश की वर्तमान स्थिति पर प्रेजेंटेशन दिया|

बता दें की शिवपुरी में बारिश के बीच पार्वती नदी में बाढ़ से कुछ गांव में लोग बुरी तरह फंसे हुए हैं| वहां SDRF मौके पर मौजूद है, बता दें की NDRF की टीम रवाना हो चुकी है| तो वहीँ SDRF की अतिरिक्त टीम को ग्वालियर जबलपुर से भेजने के निर्देश दिए गए| शिवपुरी के लिए भी एयरलिफ्ट हेतु एयरफोर्स से संपर्क किया गया है| साथ ही मुख्यमंत्री ने शिवपुरी श्योपुर प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है| मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है की गृह मंत्री और राजस्व मंत्री पूरी स्थिति पर नजर रखें|

इस विषय पर भी की चर्चा 

भोपाल में लगातार शराब माफिया बेखौफ होते नजर आ रहे हैं. हाल ही में मंदसौर उज्जैन इंदौर में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई. इससे पहले भी जहरीली शराब पीने से कई मौतें हुई हैं| एमपी में लगातार बढ़ रही अवैध शराब से होने वाली मौतों के बाद अब सरकार अवैध शराब के विरुद्ध कठोर कानून कल कैबिनेट में लायेगी| यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी सत्र में विधानसभा में बिल लाया जाएगा|  बताते चलें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज लॉ एंड आर्डर की बैठक बुलाई है बैठक में पीएस मुख्यमंत्री एडीजी इंट, पीएस गृह, ओएसडी मुख्यमंत्री मकरंद देउसकर, सीपीआर डीपीआर भी मौजूद हैं|  दूसरे राज्यों से आ रही अवैध शराब की रोकथाम के लिए संबंधित राज्यों से मध्यप्रदेश सरकार बात करेगी,डिस्टलरी नियम विरुध्द काम करेगी तो उस पर भी सख्त कार्यवाई की जाएगी.

ऑपरेशन मुस्कान पर हुई चर्चा:-
मुख्यमंत्री द्वारा ली जा रही इस बैठक में ऑपरेशन मुस्कान पर भी चर्चा हुई| डीजीपी ने बरामद होने वाली बेटियों की संख्या की जानकारी भी दी, बताते चले की 15 जुलाई से शुरू हुए ऑपरेशन मुस्कान में 938 बच्चे रिकवर किये गए जिसमें 117 बेटे और शेष बेटियां हैं| इसके साथ ही ऑनलाइन गेम में पैसा लगाने से बच्चे कैसे बचे और गेम कंपनियों पर कैसे कार्यवाई कर सकते है इस पर भी चर्चा हुई है,

हम लगातार खबर अपडेट कर रहे हैं….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button