सभी खबरें
प्रदूषण ने निकाला दिल्ली का दिवाला, EPCA ने घोषित की पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी
दिल्ली दिवाली के पर्व के बाद से ही खराब हवा में साँस ले रही है. कहा जा रहा है कि 3 नवंबर के बाद ही हालात कुछ बेहतर हो पाएँगे. इसी बीच EPCA यानि पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण प्राधिकरण ने पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी. जिसके चलते 5 नवम्बर तक दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्य और पटाखे जलाना वर्जित होगा.
EPCA ने दिल्ली के ओखला फेस-2, द्वारका, बवाना, अशोक विहार, नरेला, मुंडका, पंजाबी बाग, वजीरपुर, रोहिणी, विवेक विहार, आनंद विहार, आरके पुरम, जहांगीरपुरी, मायापुरी इलाकों को हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया है. इन जगहों पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए ख़ास निगरानी की जाएगी.